AIIMS निदेशक Dr. Guleria बोले - Corona के Third Wave में Children पर नहीं होगा असर | वनइंडिया हिंदी

2021-05-24 65

The country is currently struggling with the second wave of Corona. Meanwhile, the third wave is also expected. It is being told that children will be more affected in this wave. However, in the press conference of the Ministry of Health, Dr. Randeep Guleria, Director of AIIMS, has made it clear that no facts have been revealed about these things so far and there is no need to be disturbed.

देश फिलहाल कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है. इस बीच तीसरी लहर का भी अनुमान है. बताया जा रहा है कि इस लहर में बच्चों पर ज्यादा असर होगा. हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने साफ कर दिया गया है कि अभी तक इन बातों को लेकर कोई तथ्य सामने नहीं आए हैं और परेशान होने की कोई ज़रूरत नहीं है.

#DrRandeepGuleria #ThirdWaveChildren #oneindiahindi